हेलो, दोस्त अगर आप निवेश करते है तो निश्चित आप अपने पोर्टफोलियो में अलग अलग तरह के स्टॉक रखना पसंद करते होंगे क्यों की एक अच्छा निवेशक हमेशा अपने पोर्टफोलियो को अलग अलग प्रकार के स्टॉक्स को चुनता है। Penny Stocks अकसर १०० रुपया से
निचे की किंमत के स्टॉक्स को कहा जाता है और इन्ही स्टॉक्स को हमेशा समझदार निवेशक अपने पोर्टफोलियो में रखता ही है। जैसे राकेश जुन्जुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो का 5.02% पैनी स्टॉक्स में निवेश किया है। आज हम उन्ही स्टॉक्स के बारे में आपको जानकारी देंगे। और कैसे आप भी इन्ह स्टॉक्स में निवेश कर सकते है। अगर आप चाहे तो इन्ह स्टॉक्स को पूरा कॉपी भी कर सकते है।
राकेश जुन्जुनवालाने निवेश किये हुए १० पैनी स्टॉक्स
- Prozone Intu Properties
- Karur Vysya Bank
- Edelweiss Financial services
- Autoline Industries
- TV18 Broadcast
- NCC
- Anant Raj
- Geoiit Financial services
- Bilcare
- Sail
बाकी बचे हुए स्टॉक्स में १०० करोड़ से कम निवेश है।
राकेश जुन्जुनवाला ने पिछले ३ वर्षो से NCC और Edelweiss Financial Services इन्ह स्टॉक्स में लगातार अपना हिस्सेदारी बढ़ाई है।
और इसे के साथ राकेश जुन्जुनवाला ने पिछले ३ वर्षो से Autoline Industries अपनी हिस्सेदारी कम हुई है।
इसी के साथ कई स्टॉक्स सिर्फ ३ वर्ष में ही दुगुने रिटर्न्स दिए है।
१. Bilcare - १ लाख निवेश अब ३.०६ लाख का है।
२. Anant Raj - १ लाख का निवेश अब २. लाख है।
३. Sail - १ लाख का निवेश अब २.१८ लाख का है।
४. Geoiit Financial services - १ लाख निवेश अब २.१७ लाख है।
५. TV18 Broadcast - १ लाख का निवेश अब २.१२ लाख है।
राकेश जुन्जुनवाला ने अपने पोर्टफोलिओ में ज्यादातर हिस्सा मिडकैप और लार्जकैप स्टॉक्स से भरा है कोई भी निवेशक इन्ह स्टॉक्स अपने रिस्क पर शामिल कर सकते है। राकेश जुन्जुनवाला हमारे देश के बहुत बड़े निवेशक है। अगर इस लिस्ट में से सारे स्टॉक्स growth नहीं कर पाए तो भी राकेश जुन्जुनवाला को जरा भी फरक नहीं पड़ेगा अगर आप इन्ह स्टॉक्स में से किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले अपना खुदका विश्लेषण जरूर कर ले।
Tags:
share market